मध्यप्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी होगी. इसके साथ ही एमपी हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देने वाला पहला राज्य बन जाएगा. वहीं एक और राज्य ने भी इसका ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी यह घोषणा कर दी है.

अब उत्तर प्रदेश सरकार हिंदी भाषा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराएगी. प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी काफी पहले से कर ली थी. मेडिकल और इंजीनियरिंग की किताबों का हिंदी में ट्रासलेशन का काम पूरा होने के बाद अब इसको लागू भी किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य होगा, जहां पर मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में होगी.

इसे भी पढ़ें – UP PET परीक्षा में STF ने सॉल्वर गैंग का किया पर्दाफाश, 21 गिरफ्तार, दूसरे दिन भी परीक्षार्थी हुए परेशान

बता दें कि देश में अभी तक मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई अंग्रेजी में ही होती रही है. अब इनको पुस्तकें हिंदी में उपलब्ध होंगी, छात्र या छात्राएं इसे पढ़ने के लिए तैयार होंगे. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज संचालित करने में लगी प्रदेश सरकार ने आधा से अधिक लक्ष्य प्राप्त भी कर लिया है, जबकि एक दर्जन से अधिक में निर्माण कार्य जारी है. अब सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्र व छात्राओं को हिंदी भाषा में पठन-पाठन की व्यवस्था करेगी.