महाराष्ट्र के बाद बिहार में बड़ा सियासी भूचाल आ गया है. यहां भी विधायक अपनी पार्टी का दामन छोड़ RJD का दामन थाम लिया है. ऐसे में RJD सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. विधायकों के बागी होने से AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को झटका लगा है.

बता दें कि, बिहार में AIMIM के पांच विधायक चुनाव जीते थे. AIMIM के टिकट से अमौर सीट से अख्तरुल ईमान, बायसी से सैयद रुकनुद्दीन अहमद, जोकीहाट से शाहनवाज आलम, कोचाधामन से मोहम्मद इजहार असफी, बहादुरगंज से मोहम्मद अंजार नईमी जीते थे. इसमें चार RJD में शामिल होंगे. अमौर सीट से अख्तरुल ईमान अभी AIMIM के साथ हैं. चार विधायकों के AIMIM छोड़ने के बाद RJD बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. आरजेडी के 75 विधायक चुनकर आए थे और बीजेपी के 74 थे. इस चुनाव में वीआईपी के टिकट पर 4 उम्मीदवार जीतकर विधायक निर्वाचित हुए थे, जो बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. इससे बीजेपी का आंकड़ा 78 पहुंच गए था. अब ओवैसी की पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल होने से उसके 79 विधायक हो गए हैं और वो सूबे की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक