एक लूटेरी दुल्हन का नया मामला सामने आया है. एक दुल्हन शादी के बाद सुहागरात से पहले कैश और जेवरात लेकर सबकी नज़रों के सामने से रफू चक्कर हो गई. इस मामले में दूल्हे के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

यह मामला उत्तरप्रदेश के फतेहपुर का है. मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के करनाल के रहने वाले प्रमोद और बिंदकी की रहने वाली युवती को एक दूसरे से सोशल मीडिया के जरिये प्यार हो गया था. देखते ही देखते दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि युवती ने शादी के लिए प्रमोद और उसके परिवार को शादी के लिए बिंदकी बुला लिया.

प्रेमी जोड़े ने नगर के गांधीनगर मोहल्ले स्थित एक स्वीट हाउस के कमरे में शादी की सभी रस्में निभाई. इस दौरान दोनों के परिवार मौजूद थे और वे इस मौके पर बेहद खुश थे. शादी होने के बाद सभी लोग स्वीट हाउस स्थित अपने-अपने कमरे में आ गए और दुल्हन की विदाई की तैयारी करने लगे, तभी अचानक दुल्हन कहीं भाग गई.


ऐसे दिया अपराध को अंजाम

बताया जा रहा है कि दुल्हन ने अपने सहेलियों से मिलने का बहाना बनाया और केश और जेवरात लेकर फरार हो गई. दूल्हा देर शाम तक दुल्हन का इंतजार करता रहा पर वो नहीं आई. बताया गया कि पीड़ित परिवार के शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुल्हन की सहेली समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि दो लाख रुपये के जेवर, कैश, नये कपड़े लेकर दुल्हन भागी है.