एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवती की शादी उनके घर वालों ने जबरदस्ती कर दी, लेकिन लड़की अपने प्रेमी के साथ विवाह करना चाह रही थी. विदाई के बाद नई नवेली दुल्हन ससुराल जा रही थी. रास्ते में दुल्हन अचानक गाड़ी से उतरी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. गाड़ी में बैठा दूल्हा देखते रह गया और दुल्हन रफुचक्कर हो गई.
पूरा मामला वाराणसी का है. जंसा इलाके के बड़ागांव के बलुआ में शनिवार को धूमधाम से बारात आई. पूरे विधि-विधान से शादी संपन्न हुई. सुबह विदाई हुई तो लड़की अपने परिवार वालों से मिलकर अपने पति के साथ गाड़ी में बैठकर पहली बार ससुराल जाने को निकली. इस दौरान रास्ते में सामने से आ रही एक गाड़ी कुछ ही दूरी पर जा रुकी. दुल्हन ने कहा कि ये मेरे रिश्तेदार हैं जो मुझसे मिलने आए हैं. उसने दूल्हे से कहा कि आप गाड़ी में ही बैठो, मैं उनसे मिलकर आती हूं. इसके बाद दुल्हन गाड़ी से उतरी और दूसरी गाड़ी के पास पहुंच गई. इसके बाद अचानक दुल्हन उस गाड़ी में बैठी और वो गाड़ी गोली की स्पीड से वहां से रफूचक्कर हो गई.
इसे भी पढ़ें – Crime News : मां-बेटी की हत्या का खुला राज, युवती ने शादी से मना किया तो युवक ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट
दूल्हा इससे पहले कुछ समझ पाता कि दुल्हन वहां से निकल गई. दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन के परिवार वालों को पूरी बात बताई. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने अपने परिवार से कहा था कि वो किसी से प्यार करती है और उससे शादी करना चाहती है, लेकिन लड़की के घर वाले नहीं माने और लड़की की किसी दूसरे लड़के से शादी फिक्स कर दी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक