छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक अजीबों-गरीबों मामला सामने निकलकर आया है. एक पत्नी को शक हो रहा था. उसकी शादी किसी और व्यक्ति के साथ कराई गई है. फिर क्या था शादी के बाद पत्नी ने पति का आधार कार्ड मांगने लग गई. साथ ही यह भी स्पष्ट कह दिया कि जब तक वह आधार कार्ड नहीं बताएगा. तब तक वैवाहिक संबंध स्वीकार नहीं करूंगी. आधार कार्ड नहीं दिखाने के कारण दो साल से इनके बीच वैवाहिक संबंध नहीं बने हैं.

दरअसल शनिवार को यह मामला छिंदवाड़ा के परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. जहां पत्नी ने कहा कि दो साल पहले शादी के समय उसका चेहरा ढंका हुआ था. इस कारण वह पति का चेहरा नहीं देख पाई. शादी के बाद वह पति का आधार कार्ड देखकर आश्वस्त होना चाहती है, कि वाकई में उसकी शादी जिसके साथ तय हुआ था उसी के साथ हुई है या किसी और के साथ.

वहीं दूसरे तरफ पति का कहना है कि जब मैंने विवाह किया है. तो मैं क्यों आधार कार्ड बताऊं. उसे भारोसा नहीं हो रहा है. काउंसलरों ने दोनों को प्रेम से साथ रहने की समझाइश दी. लेकिन दोनों के बीच संबंध स्थापित होने में अब भी आधार कार्ड दिखाने का मुद्द बना हुआ है.

फिलहाल इस मामले को परामर्श केंद्र में विचाराधीन रखा गया है. हालांकि दो साल से पति-पत्नी साथ रह रहे हैं. इसके बावजूद भी इनके बीच कोई भी वैवाहिक संबंध नहीं बना है. अब देखना ये होगा कि परामर्श केंद्र इनके लिए क्या कुछ हल निकाल पाती है या नहीं.