रामपुर. सपा प्रमुख अखिलेश यादव बुधवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने के रामपुर पहुंचे. मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जेल मिलने नहीं जा पाया था. आजम खां हमारी पार्टी की धड़क हैं. पुराने लोगों की बात ही अलग है. हमारा साथ हमेशा रहा और हमेशा रहेगा. आजम खां हमारी पार्टी की दरख्त हैं. 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी. हम मिलकर लड़ाई लड़ेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि शायद देश के इतिहास में पॉलिटिकल करियर के इतिहास में पता नहीं भारतीय जनता पार्टी कौन सा वल्ड्र रिकॉर्ड बनाना चाहती है, आजम खान पर सबसे ज्यादा केस लगे हैं. उनके ऊपर गलत केस लगे. आजम, उनकी पत्नी और पूरे परिवार पर सरकार ने झूठे मुकदमे लगाए हैं. आजम और उनके परिवार जैसी तकलीफ किसी को भी नहीं पहुंचाई गई.
इसे भी पढ़ें : ‘मर्द का दर्द नहीं दिखता है दुनिया को…’, पवन सिंह ने पत्नी ज्योति पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- विधायक बनने के लिए कोई कितना गिर सकता है
बता दें कि दोनों के बीच मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा है. कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव और आजम खान के रिश्तों में आई दूरियां कम करने के लिए ये मुलाकात काफी अहम है. ऐसा इसीलिए भी कहा जा रहा है कि आजम खान ने अपने बयानों से कई बार जाहिर किया है कि मुसीबत के वक्त उनका और उनके परिवार का किसी ने साथ नहीं दिया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें