T20 world cup जीत कर भारत लौटी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पीएम मोदी से मुलाकात की. टीम इंडिया के सभी सदस्य पीएम मोदी से मिलने के लिए लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली। इसके बाद सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. इस दौरान टीम इंडिया को चैम्पियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंपी. पीएम संग टीम इंडिया की मुलाकात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी से मिलकर सभी खिलाड़ी खुश दिख रहे हैं।
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई है। टीम दिल्ली से सीधे मुंबई जा रही है। शाम 5 बजे से मुंबई में विक्ट्री रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
टीम इंडिया दो स्टार वाली नई जर्सी पहनकर पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची. संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नई जर्सी की तस्वीर शेयर की है. ये दो स्टार दो वर्ल्ड कप -2007 और 2024- को दर्शाते हैं.
इधर रोहित शर्मा समेत टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल मुंबई के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल को कल यानी 5 जुलाई को सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.
इससे पहले भारतीय टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम की आज यानी 4 जुलाई को बारबाडोस से दिल्ली पहुंच गई है. भारतीय टीम सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद होटल आईटीसी मौर्या में रुकी.
दिल्ली पहुंचने के बाद भारतीय टीम का कार्यक्रम तय है. पहले टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेगी. इसके बाद रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड मुंबई के लिए रवाना होगी. शाम 5 बजे से मुंबई में रोड शो होगा, इसके बाद मुंबई के प्रसिद्ध वानखेड़े स्टेडियम में टीम इस जीत का जश्न मनाएगी और उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, “हर कोई खुश है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है. मैं इसका श्रेय सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और बीसीसीआई अधिकारियों को देना चाहूंगा… वे आज एयर इंडिया के एक निजी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और अब वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां स्वागत समारोह होगा…”
विक्ट्री परेड की बस तैयार
वर्ल्ड चैंपियन बनकर बारबाडोस से लौटी टीम इंडिया फिलहाल PM मोदी के आवास पर है. लेकिन, इस बीच उधर मुंबई में उसके विक्ट्री परेड की भी तैयारी पूरी हो चुकी है. जिस बस में टीम विक्ट्री परेड करेगी वो सज-धज कर तैयार है. PM मोदी से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना होगी.
मुंबई में होगी ओपन बस विक्ट्री परेड
PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद टीम इंडिया चार्टर्ड फ्लाइट के ज़रिए मुंबई पहुंचेगी. मुंबई में 5 बजे टीम इंडिया खुली बस में विक्ट्री परेड करेगी. इसक परेड के बाद टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगी, जहां प्रजेंटेशन सेरेमनी होगी. इस सेरेमनी में रोहित शर्मा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को बीसीसीआई सचिव जय शाह के हवाले करेंगे. फिर ट्रॉफी अगले दो सालों के लिए बीसीसीआई के हेड क्वार्टर में रहेगी. इसी प्रजेंटेशन में प्राइज़ का वितरण किया जाएगा.
टीम इंडिया प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद मुंबई निकलेगी. यहां वानखेड़े स्टेडियम में कार्यक्रम रखा गया है. फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री फ्री रहेगी. लेकिन इसके जो पहले पहुंचेगा उसे ही जगह मिलेगी. एक बार सभी सीटें फुल हो जाने के बाद गेट बंद हो जाएंगे.
भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में 7 रनों से हराया. इस तरह भारतीय टीम इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैम्पियन बनी. 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को भारत ने रोमांचक अंदाज में मात दी. ब्रिजटाउन (बारबाडोस) के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत ने इस जीत के जीत के साथ 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक