गरियाबंद। जिले में आज 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के परिवार के 6 सदस्य भी शामिल हैं. वही कलेक्ट्रेट के एक कर्मचारी और उसके परिवार के 4 भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा राजिम क्षेत्र से भी 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने बताया कि बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी के परिवार के 6 सदस्य संक्रमित पाए गए हैं. विधायक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद आज उनके परिवार के सदस्यों की जांच की गई थी जिसमें उनकी पत्नी और बच्चे भी शामिल हैं. कलेक्ट्रेट में एक अधिकारी और उसके परिवार के चार सदस्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा राजिम क्षेत्र के 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

राजिम बीएमओ वीरेंद्र हिरोदिया ने बताया कि राजिम क्षेत्र के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. इनमें से एक महिला की जांच रायपुर में की गई है. आज आने वाले मरीजों में राजिम शहर से एक, बेलटुकरी गांव से एक, किरवई गांव से दो और सुरसाबंधा का एक मरीज शामिल है. फिलहाल सभी को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

जेल में बंदी समेत 21 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

धमतरी जिले से भी कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सीआरपीएफ के जवान और जेल में बंदी समेत जिले में 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. जानकारी के मुताबिक, धमतरी ब्लाक से-10, कुरुद से-08, मगरलोड से 1 सहित नगरी ब्लॉक से 2 मरीज मिले हैं. अब तक जिले में 4 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 132 मरीजों का अभी कोविड-19 अस्पताल धमतरी और एम्स रायपुर में इलाज चल रहा है. वहीं 108 लोग पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.