अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर उनके विचारों को लेकर राजनीति के बाद अब स्टेच्यू को लेकर सियासत शुरू हो गई है। सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने उनकी जन्मस्थली महू में बाबा साहेब की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने की घोषणा की है। वहीं सीएम शिवराज ने कांग्रेस को दलित विरोध बताया है। कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब को संसद में जाने से रोका था। ये जनता को जानना जरूरी है। दोनों को बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है।

बता दें कि आज अंबेडकर की जन्मस्थली महू में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उन्होंने मध्यप्रदेश में बाबा साहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की। वहीं एक कार्क्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अंबेडकर के नाम पर हमेशा सियासत हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दलितों के उद्दार के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। आज मंच पर इस समाज के तीन-तीन मंत्री मौजूद हैं।

तीर्थ दर्शन योजना में बाबा अंबेडकर के पंच तीर्थ होंगे शामिल

महू में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संसद में जाने से कांग्रेस ने भीमराव अम्बेडकर को रोका। कांग्रेस ने अंबेडकर के लिए षड्यंत्र रचा। कांग्रेस ने हमेशा कोशिश की कि अंबेडकर सदन में ना पहुंचे। पूरे देश को ये बात जानना जरूरी है। इसी के साथ सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान किया है। कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बाबा साहब अंबेडकर के पंच तीर्थों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महू में बाबा साहब अंबेडकर का स्मारक कांग्रेस ने नहीं बनाया। उनकी जन्मस्थली पर बीजेपी सरकार ने भव्य स्मारक बनाने का काम किया है। दिल्ली मुम्बई और लंदन समेत पंच तीर्थ मोदी सरकार ने बनाया गया है।

अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग का कोई भी गरीब बिना पक्के मकान का नहीं रहेगा। 10 लाख इस साल, 10 लाख अगले साल सरकार मकान बनाएगी। प्रदेश में 30 लाख परिवार चिन्हित किए है। किसी भी अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के भाई बहनों को झोपड़ी में नहीं रहने देंगे। पक्के मकान बनाने के लिए और में काम शुरू कर दिया है। माफियाओं से जो कब्जा मुक्त करवाया है उस पर घर बनाकर दिया जाएगा। 21 हजार एकड़ जमीन माफियाओं से मुक्त कराई है। ये जमीन गरीबों में बांट दी जाएगी।सभी के पास जमीन का एक टुकड़ा होगा। पूरे प्रदेश में बुलडोजर चल रहा है।

कांग्रेस के शासन में इंसानियत तार तार
बीजेपी के महामंत्री भगवानदास सबनानी का बड़ा बयान, कहा कि कांग्रेस दिशाहीन हो गयी है , इनमे एक होड़ की प्रवृति सी हो गयी है। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा में लोगों का सहयोग था। कांग्रेस को पहले इंसानियत के प्रतीक को स्थापित करने की जरूरत है। उनके शासन में इंसानियत तार तार हो गई। 15 महीने की सरकार में भी उनसे कुछ नहीं हुआ। अच्छी बात है कुछ करें लेकिन पहले इंसानियत के नाम कुछ ढंग का करें।

जनता के लूटे हुए खजाने से पैसे लूटा रही बीजेपी
कांग्रेस के नकल करने पर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा पलटवार, कहा कि- हम भाजपा की नकल नहीं कर रहे हैं। बीजेपी तो जनता के लूटे हुए खजाने से पैसे लूटा रही है। सरकार खजाने से इवेंट आयोजन कर रही है। कमलनाथ ने खुल्लेआम घोषणा की है कि जनता से सहयोग लेंगे। हम जनभावना के अनुरूप मूर्ति लगाएंगे। करोड़ों के कर्ज में डूबे होकर इवेंट आयोजन गौरव दिवस में पैसा लुटाने के काम हम नहीं करते है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus