अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने मंकी पॉक्स की एडवाइजरी के बाद अब चिकन पॉक्स के लिए अलर्ट जारी किया है। चिकन पॉक्स के लक्षण, उपचार के लिए स्वास्थ्य आयुक्त-सह-सचिव सुदाम खाड़े ने आवश्यक इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं। एडवायजारी के अनुसार सभी जिलों के सीएमएचओ को रोकथाम और उपचार के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पिछले एक महीने में प्रदेश के छतरपुर, छिंदवाड़ा, दतिया, नीमच, भोपाल, धार और खंडवा जिले से फीवर और रैशिस के 31 केस सामने आए थे। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस बीमारी का खतरा ज्यादा बताया जाता है। खुजली, दाने, छाले, बुखार, थकान, भूख ना लगना, सिरदर्द जैसे लक्षण चिकन पॉक्स के है। लगभग 4 से 7 दिनों तक इसके लक्षण रहते हैं। (चिकन पॉक्स)
प्रदेशवासियों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। एमपी में प्री मानसून एक्टिविटी बंद हो गई है। मौसम विभाग ने सागर संभाग के जिलों के साथ सतना, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, दतिया और मुरैना जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। खजुराहो और दतिया में 46 डिग्री तक तापमान पहुंचा है। इस हफ्ते के बाद मौसम बदलने के आसार है। फिलहाल कोई वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं होने की वजह से वातावरण से नमी गायब है। अभी 7 जून तक गर्मी के तेवर तीखे ही रहेंगे। 7 जून के बाद मानसून पूर्व की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक