कर्ण मिश्रा, ग्वलियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में अभी कुछ दिन पहले कलेक्ट्रेट पर युवती के डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद कलेक्टर ने सार्वजनिक और ऐतिहासिक स्थानों पर इस तरह के रील्स बनाने पर एक्शन लेते हुए आदेश जारी किया था। लेकिन एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। जहां मंदिर में युवती फ़िल्मी गाने पर डांस करते दिखाई दे रही है।
चलती कार में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: इंस्टाग्राम दोस्तों ने बनाया हवस का शिकार, अश्लील Video बनाकर किया वायरल
वीडियो में युवती बॉलीवुड फिल्म ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘आंखें भी कमाल करती है’ पर डांस के स्टेप करती हुई दिख रही है। युवती के डांस का यह वायरल वीडियो शहर के कैंसर पहाड़िया पर स्थित 150 साल पुराने मांढरे की माता के मंदिर की सीढ़ियों पर बनाया गया है।
कलेक्ट्रेट पर फ़िल्मी गाने की रील्स हुई थी वायरल
बता दें कि एक हफ्ते पहले ही ग्वालियर के कलेक्टोरेट कार्यालय के बाहर बॉलीवुड गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर एक युवती का डांस करते हुए वीडियो सामने आया था। डांस का VIDEO वायरल होने के एक दिन बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने नया कानून लागू होने के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-163 के तहत एक बड़ा फैसला लेते हुए जिले में अपना पहला प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए ऐतिहासिक इमारतों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, न्यायालयों, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों व पार्कों में बगैर अनुमति के वीडियोग्राफी, रील शूटिंग एवं फोटोग्राफी इत्यादि पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। आदेश के उल्लंघन की दशा में संबंधित के खिलाफ भारतीय न्याय संस्था 2023 की धारा-223 एवं अन्य सायबर विधियों के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।
फ़िलहाल वायरल हो रहा यह दूसरा वीडियो कब का है और डांस कर रही युवती कौन है, इसके बारे में पता नहीं चल सका है। वीडियो में जींस और टॉप पहने हुए युवती गाने की धुन पर डांस करते दिख रही है। वह मांढरे की माता के मंदिर की सीढ़ियों पर का है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक