अजय शर्मा,भोपाल/राजगढ़। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में नेताओं के क्राइम रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के बाद राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष को भी कोर्ट ने दंड दिया. 2009 के मामले में कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया समेत 8 लोगों को कोर्ट ने दोषी पाया है.

कोर्ट ने सभी को 1-1 साल की सजा के साथ 10-10 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया है. सजा के बाद सभी को भोपाल कोर्ट से जमानत मिल गई है. इससे पहले जीतू पटवारी सहित 17 लोगों पर साल 2009 में राजगढ़ में एक प्रदर्शन के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया था. जीतू पटवारी को पूर्व में 1 साल की सजा और जुर्माना हो चुकी है.

Exclusive: MP MLA कोर्ट ने जीतू पटवारी को ठहराया दोषी, एक साल की सुनाई सजा, जानें क्या है पूरा मामला ?

बता दें कि 2009 में शासकीय कार्य में बाधा, बलवा समेत अन्य धाराओं में राजगढ़ जिले में मामला दर्ज हुआ था. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते जातू पटवारी ने आंदोलन किया था. इसी दौरान कांग्रेस जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सोंधिया समेत 8 लोगों ने प्रदर्शन किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus