हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर के जिला अस्पताल की मर्च्यूरी में इन दिनों चूहों का आतंक है। मर्च्यूरी में रखे एक शव को चूहों ने कुतर दिया है. मामला सामने आने पर रख रखाव और व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं.

एमवाय के बाद जिला अस्पताल में शव को चूहों ने कुतर दिया है. गंभीर अवस्था में युवक को उपचार के लिए भर्ती किया था. आज यानी शनिवार की सुबह मर्चुरी खुलने पर शव के गले, पैर और हाथों को चूहों ने कुतर दिया है.

इसे भी पढ़ें ः एमपी में क्राइम अनलॉक, लॉकडाउन बना अपराध जगत का सेतु, बेरोजगार हुए लोग दे रहे वारदात को अंजाम

प्रदेश के धार जिले के ग्राम शेजयव्या में युवक कृष्णकांत पांचाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन उपचार के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें ः मकान का सपना हुआ महंगा, बिल्डिंग परमिशन की शुल्क में होने जा रही है बड़ी वृद्धि

युवक की मौत के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव को देर रात जिला अस्पताल की मर्च्युरी में रखवाया गया था. जहां सुबह मर्चुरी खुलने के बाद परिजनों ने देखा तो शव के गले, पैर और हाथ को चूहों ने कुतरा था.

आपको बता दें यह पहला मामला नहीं है जब चूहों ने शव को कुतरा हो इसके पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं जहां चूहों ने शव को कुतर कर क्षत विक्षत कर दिया हो. बावजूद इसके जिम्मेदारों ने इस समस्या से निपटने कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया.

इसे भी पढ़ें ः नकली रेमडेसिविर में बड़ा खुलासा, 50 लाख का कर्ज चुकाने हजारों की जान को लगाया दांव पर, SIT पूछताछ में आरोपियों ने उगले राज