मुंबई। ओडिशा और पंजाब के बाद महाराष्ट्र तीसरा प्रांत हो गया है, जिसने केंद्र सरकार के निर्णय लेने से पहले ही लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने की घोषणा की है.
उद्धव ठाकरे ने लॉकडाउन की घोषणा के साथ कहा कि अगर लोगों ने लॉकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं किया तो इसको आगे भी बढ़ाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए कुछ स्थानों पर लॉकडाउन कठोर होगा, तो कुछ स्थानों पर राहत दी जाएगी. इसके अलावा इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने आवश्यक सेवाओं और सामानों की आपूर्ति के अलावा किसानों को किसानी के लिए राहत दी जाएगी.
बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र देश में सर्वाधिक प्रभावित राज्य है. अब तक कोरोना पॉजिटिव के 1574 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं 110 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है.