चंडीगढ़। कोरोना महामारी के बाद देश में लगे 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमाम मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे. लेकिन इसके पहले ही ओडिशा ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय ले लिया है, इसके बाद अब पंजाब ने भी एक मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया है.

पंजाब में अब तक कोरोना वायरस के 132 मामले सामने आए हैं. बढ़ रहे मामलों से सरकार भी चिंतित हैं. प्रदेश में ज्यादातर मामले सेकंडरी ट्रांसमिशन के हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अब कोरोना वायरस के सामुदायिक संक्रमण दौर में फैलने की आशंका से चिंतित हैं. सामुदायिक ट्रांसमिशन कोरोना संक्रमण का तीसरा स्टेड है, जब संक्रमण तेजी से लोगों के बीच फैलता है.