दिल्ली. एक छोटा सा ट्वीट क्या-क्या कर सकता है. इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. अमेरिका में एक महिला से एक ट्वीट की कीमत आप पूछ सकते हैं.
अमेरिका की एक महिला ने देश के कोलंबिया शहर के एक रेस्टोरेंट के खाने की तारीफ करते हुए ट्वीट कर दिया. खास बात ये कि उस महिला का ट्वीट खूब वायरल हुआ. जिसके बाद रेस्टोरेंट ने महिला को जीवनभर रेस्टोरेंट में मुफ्त खाना खाने का गिफ्ट दे दिया.
दरअसल महिला के ट्वीट से रोमिंग रोस्टर नाम के रेस्टोरेंट की डिशेज काफी मशहूर हो गई औऱ लोग उनका फ्राइड चिकन सैंडविच को खाने के लिए लाइन लगाने लगे. जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने महिला से वादा किया कि उन्हें रेस्टोरेंट में कभी भुगतान नहीं करना होगा.