कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। वहीं डैमों में भी लबालब पानी भर गया है। इधर बरगी डैम के 7 गेटों को खोलने के बाद नर्मदा का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। इस कारण नर्मदा नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। जबलपुर के गौरी घाट के सभी तट डूब चुके है, वहीं अब घाट किनारे लगी दुकानों तक नर्मदा का पानी पहुंच चुका है। 

Sex Racket का पर्दाफाश: होटल में सजा था जिस्मों का बाजार, 3 लड़कियों के साथ पकड़ाए तीन लड़के

बरगी डैम के गेट खुलने के बाद नर्मदा के जलस्तर में करीब 8 से 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके चलते प्रशासन ने निचले और तटीय इलाकों के रह वासियों को अलर्ट किया है। नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से घाट पर चलने वाली दुकानें और होटल भी बंद करा दीए गए है। वहीं गौरी घाट का नाग मंदिर भी पानी में डूब चुका है। घाट पर बने कई मंदिरों के सिर्फ गुंबद ही दिखाई दे रहे है। 

मैनिट में बाइक से आने पर प्रतिबंध: नाराज छात्रों ने संस्थान के खिलाफ खोला मोर्चा, इन मांगों लेकर किया प्रदर्शन   

बता दें कि बरगी डैम के 7 गेटों से 35562 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के जल द्वार खोलने से नर्मदा का जलस्तर आगे और भी बढ़ सकता है। सोमवार की दोपहर 2 बजे से बरगी बांध के 7 गेटों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बरगी बांध के गेट खुलने से नरसिंहपुर, होशंगाबाद, नर्मदा पुरम, रायसेन, खंडवा तक इसका असर दिखाई दे रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m