Operation Sindoor. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बुधवार को आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए शुभम द्विवेदी के घर पहुंचे. यहां शोक संतप्त वातावरण में जब उन्होंने शहीद की पत्नी के चरणों में झुककर नमन किया और सिर पर हाथ रखकर अश्रुपूरित नेत्रों से सांत्वना दी, तो दृश्य गवाह बना उस पीड़ा और सम्मान का, जो देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों के प्रति हृदय से उमड़ता है.

शुभम द्विवेदी के परिजनों ने सरकार की सराहना की. सतीश महाना ने शुभम की पत्नी ऐशान्या को गले लगाकर सांत्वना दी. सतीश महाना ने कहा कि “शुभम का बलिदान देश कभी नहीं भूलेगा,” और साथ ही यह भी कहा कि “देश आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है.”
इसे भी पढ़ें : Operation Sindoor के बाद UP में रेड अलर्ट, पुलिस यूनिट्स को दिया गया महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने का निर्देश
बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने निर्देश पर्यटकों पर हमला किया था. आतंकियों ने पर्यटकों का नाम और धर्म पूछ-पूछकर उनको गोली मारी थी. परिवार के सामने उनके अपनों को मारा गया था. जिसका बदला मंगलवार देर रात भारत ने ले लिया. ऑपरेशन सिंदूर चलाकर देश ने उस कायराना हमले का बदला लिया.
यूपी में रेड अलर्ट
इधर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना की ओर से आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों से समन्वय स्थापित करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें