अमृतसर। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पंजाब और पाकिस्तान के बीच अटारी-वाघा सीमा पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी दर्शकों के लिए रद्द कर दी गई है। BSF ने सुरक्षा के दृष्टि से यह अहम फैसला लिया है। इसके बाद अब वहां सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। आसपास के इलाकों में सर्चिंग जारी है और सेना के जवान भी तैनात हैं।
मंगलवार को देर रात भारत की ओर से हुए एयर स्ट्राइक के बाद दर्शकों के लिए रिट्रीट सेरेमनी फिलहाल बंद कर दी गयी है। बीएसएफ की ओर से रिट्रीट सेरेमनी बंद करने का पोस्टर भी आईसीपी के बाहर लगा दिया गया है, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो।

कम हुए थे दर्शक
आपको बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वैसे ही इस सेरेमनी को देखने आने वाले लोगों की संख्या घट गई थी। बहुत कम लोग इस सेरेमनी को देखने के लिए पहुंच रहे थे और अब सुरक्षा के लिहाज से इसे आगे आने वाले आदेश तक बंद किया गया है।
- कालाहांडी कोर्ट में Salman Khan और Hrithik Roshan के खिलाफ मामला दर्ज, जानिए क्या है कारण …
- किशनगंज में लूटकांड का 24 घंटे में खुलासा, 91 हजार नकद बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
- MP के बिजली कर्मचारियों में भारी आक्रोश: एसपी कार्यालय पहुंचकर दिया आवेदन, सरकार से की ये मांग
- CG News : अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अमले के साथ विवाद, पुलिस की दखल के बाद शांत हुआ हंगामा
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल आखिरी मैचः टीम इंदौर पहुंची, मैच को लेकर फैंस में गजब का उत्साह

