कपिल मिश्रा, शिवपुरी/विदिशा। बकरियों से भरा ट्रक पलटने पर उसे लूटने का वीडियो सशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में ग्रामीण जिंदे तो जिंदे मरे हुए बकरों को भी पार्टी के लिए लूट कर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि ग्रामीणों ने लूट की इस वारदात को पुलिस के सामने ही अंजाम दे डाला। वहीं पुलिस की लाठी भांजने के बावजूद ग्रामीण नए साल पर पार्टी के लिए बकरों के शव को भी लेकर भागते हुए दिखे। मामला नए साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी का है। लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हुआ है। पूरा मामला विदिशा जिले के सिरोंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक150 बकरों-बकरियों से भरा ट्रक शिवपुरी से हैदराबाद जा रहा था। ट्रक जैसे ही देर रात 2 बजे सिरोंज की कांकरखेड़ी घाटी पर पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में अमोला के एक मजदूर सचिन खटीक की ट्रक में दबने से मौत हो गई। बावजूद मृतक को निकालने की जगह ग्रामीण बकरे को लूटने के लिए टूट पड़े। ग्रामीण जिंदे तो जिंदे मरे हुए बकरों को भी पार्टी के लिए लूटने लगे। पुलिस को बकरों की लूट रोकने के लिए ग्रामीणों पर लाठियां भांजनी पड़ीं, लेकिन ग्रामीण लाठियां खाने के बाद भी वह बकरों के शवों को छोड़ने तैयार नहीं थे।
दो पैसे ज्यादा कमाने के फेर में बदला था काम
अगर अमोला से जुड़े ग्रामीणों की मानें तो सचिन पुत्र बृजेश खटीक घर में अकेला ही कमाने वाला था। वह पिछले महीने तक बाइक मैकेनिक का काम करता था, लेकिन उससे जो आमदनी होती थी उससे वह अपने परिवार का पालन नहीं कर पा रहा था। यही वजह थी कि सचिन ने अपना काम बदल दिया क्योंकि बकरे के ट्रक पर प्रत्येक चक्कर पर चार से पांच हजार रुपए मिल जाते थे। सचिन दो पैसे ज्यादा कमाने की जिस राह पर चला था उस पर सचिन का यह दूसरा ही चक्कर था, वह इसे पूरा कर पाता उससे पहले ही काल के गाल में समा गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक