जयपुर. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने इस महीने सोने की तस्करी की दूसरी खेप पकड़ी है. DRI ने मेहंदीपुर बालाजी के पास एक एसयूवी गाड़ी की पिछली सीट के नीचे से 20 सोने की बिस्किट (वजन 3030 ग्राम) जब्त किए हैं, जिसकी कीमत 2.20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया कि यह तस्कर गुवाहाटी से सोने की बड़ी खेप ला रहा था, जिसे जयपुर में खपाया जाना था. फिलहाल तस्कर को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. डीआरआइ को अंदेशा है कि यह सोना बांग्लादेश से भारत लाया गया है, इसके पीछे लगे सिंडीकेट का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा. डीआरआइ को इस तस्करी का इनपुट मिला था, जिसके बाद इस तस्कर को फोलो किया गया.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी सेंट्रल एजेंसियां तस्करों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही हैं. डीआरआइ ने हाल ही चूरू रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई कर दो तस्करों को पकड़ा था, जिनसे 2.68 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया गया.