मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाएं किसी से छिपी नहीं है। कहीं शव ले जाने के लिए वाहन नहीं मिलते, तो कहीं पर मशीनों के भाव में लोगों की सासें थम जाती हैं। लेकिन अब शायद इन अव्यवस्थाओं में बदलाव आ सकता है और एक नई तस्वीर लोगों को देखने मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर बुरहानपुर सांसद आज शहर के जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने अपना इलाज कराया। उन्होंने कहा कि यहां पर प्राइवेट अस्पताल की तरह सारी सुविधा है। 

दुश्मनी का बदला लेने खुद को मारी गोली: झूठे केस में फंसाने वारदात को दिया अंजाम तो खुद फंसे, पुलिस ने ऐसे खोला राज

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों, विधायकों और जनप्रतिनिधियों को जिला अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में जाकर इलाज कराने के आदेश दिए हैं, जिस पर अब असर होता दिखाई दे रहा है। इस फरमान की ताजी बानगी बुरहानपुर के जिला अस्पताल में उस समय नजर आई जब खंडवा बुरहानपुर क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील अपना इलाज कराने पहुंचे। उन्होंने जिला अस्पताल के फिजियोथेरेपी कक्ष में अपना इलाज कराया। 

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय: सपत्नीक गर्भगृह में किया पूजा-अर्चना, जानें क्या दिया बयान?

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश अनुसार जनप्रतिधियों को जिला अस्पतालों व सरकारी अस्पताल में इलाज कराने को कहा गया है। इससे सरकारी अस्पताल में कमियों का पता चलता है। साथ ही लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं होता है, इस मानसिकता में बदलाव आएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से जिला अस्पताल और सरकारी अस्पताल में इलाज कराने की अपील की है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m