लखनऊ ब्यूरो. उत्तर प्रदेश का अमेठी कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. अमेठी गांधी परिवार का अभेध दुर्ग है. भाजपा पिछले कई सालों से अमेठी में कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को घेरने की कोशिशों में लगी है लेकिन सफल नहीं हो पा रही है. अब भाजपा को एक पोस्टर के जरिए कांग्रेस को उसके गढ़ में घेरने का मौका मिल गया है.

अब अमेठी में राहुल के दौरे के एक दिन पहले एक पोस्टर ने भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान करा दिया है. गौरतलब है कि आज राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर हैं. कांग्रेस के कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने शहर में पोस्टर लगाए. जिसमें राहुल गांधी को भगवान राम का अवतार बताया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बताया गया है. बात यहीं पर खत्म नहीं होती राहुल तीर औऱ धनुष से मोदी पर निशाना लगा रहे हैं. जिसमें मोदी की गर्दन पर खून का निशान भी लगा दिखाया गया है. पोस्टर में लिखा है कि राहुल रुप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज (रामराज).

गौरतलब है कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी दोनों अपनी अपनी पार्टी के पोस्टर ब्वाय हैं. मोदी पर राहुल के लोकसभा क्षेत्र में इतना बड़ा राजनीतिक हमला एक नई सियासी जंग का गवाह होने वाला है. पोस्टर अभय शुक्ला नाम के व्यक्ति ने लगाया है जो खुद को कांग्रेसी बता रहा है. जबकि कांग्रेस मामले के विवादास्पद हो जाने के चलते उस व्यक्ति से पार्टी ने किनारा कर लिया है. वहीं पोस्टर छपवाने वाले अभय शुक्ला ने मीडिया से कहा कि पीएम मोदी ने विदेशों में जमा कालाधन वापस लाने का वादा किया था लेकिन उनके सारे वादे झूठे निकले. अब हमारी सारी उम्मीदों को 2019 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनकर पूरा करेंगे.

फिलहाल इस पोस्टर के बाद विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इस पोस्टर पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, वहीं कांग्रेस ने बवाल बढ़ता देख मामले से पल्ला झाड़ लिया है. माना जा रहा है इस पोस्टर ने कांग्रेस औऱ भाजपा के बीच एक औऱ जुबानी जंग की जमीन तैयार कर दी है.