सुशील सलाम, कांकेर। खूंखार नक्सली प्रभाकर के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी राजे कांगे को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. डीवीसीएम रैंक की नक्सली राजे कांगे पर 8 लाख का सरकार ने ईनाम रखा है. यह भी पढ़ें : यशोदा की हत्या का हुआ खुलासा, चरित्र शंका पर पति ने ही रस्सी से गला दबाकर जान लेने के बाद रचा था स्वांग…
रावघाट एरिया कमेटी की प्रभारी राजे कांगे को कोयलीबेड़ा थाना पुलिस ने कौड़ोसाल्हेभाट गांव से गिरफ्तार किया है. राजे कांगे के साथ उसके शरण देने वाले नक्सल समर्थक श्यामनाथ उसेंडी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीते माह पुलिस ने नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रभाकर को पकड़ा था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें