मार्कण्डेय पाण्डेय, लखनऊ:  राधा रानी पर दिए बयान पर ब्रजवासियों का गुस्सा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि पंडित प्रदीप मिश्रा एक नए विवाद में फंस गए हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा के बयानों पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राधा रानी पर दिए बयान का मामला शांत नहीं हुआ था कि उन्होंने एक और विवादित बयान दे डाला है।

गृहमंत्री और मेनका के बीच मुलाकात के बाद कयासों का दौर जारी

सीहोर जिले के कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा विवादित बयानों के चक्कर में सुर्खियों में हैं। प्रदीप मिश्रा विशेष रूप में शिव महापुराण की कथा करते हैं। कुछ दिनों पहले खंडवा के ओंकारेश्वर में उन्होंने राधा रानी के जन्मस्थान और विवाह को लेकर विवादित बयान दे दिया था। ब्रज क्षेत्र के कई संत समाज उनसे नाराज हो गए थे। उनपर लीगल एक्शन लेने की बात हो रही थी।

प्रदीप मिश्रा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गोस्वामी तुलसीदास के लिए गंवार शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने गोस्वामी तुलसीदास को गंवार कहा है। वह वीडियो में कह रहे हैं कि ‘हमको कुछ नहीं आता, हम तुलसीदास जी की तरह गंवार हैं।’ मथुरा के धर्म रक्षा संघ के लोग भी प्रदीप मिश्रा पर भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि जिन गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरितमानस जैसे महान ग्रंथ और रचनाएं की है उन्हें गंवार कहना कितना उचित है? वहीं ब्रह्मण सेवा संघ ने प्रदीप मिश्रा को माफी मांगने की बात कही है।

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m