नीरज काकोटिया, बालाघाट। देश के कई हिस्सों में इस वक्त प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। पारा 45 डिग्री के पार हो चला है। गर्मी से ना केवल लोगों का हाल बेहाल है। बल्कि पशु-पक्षी भी इससे अछूते नहीं है। इस बीच मध्य प्रदेश के बालाघाट से चमगादड़ों की मौत का मामला सामने आया है। घटना शहर के सुरभि नगर इलाके में मोती तालाब के पास की है। जहां पेड़ो से लटके चमगादड़ पक्के आम की तरह टप टप टपक रहे हैं। अभी तक आधा सैकड़ा के करीब चमगादड़ों की मौत हो चुकी है।

बत्ती हुई गुल तो मच्छरों ने काटा… नाराज युवकों ने बिजलीकर्मियों की कर दी पिटाई, पावर हाउस में की तोड़फोड़

मिली जानकारी के अनुसार चमगादड़ों की मौत का यह सिलसिल पिछले दो-तीन दिनों से जारी है। ऐसे में क्षेत्र में वायरल इंफेक्शन को लेकर भी डर का माहौल बना हुआ है। अचानक हो रही चमगादड़ों की मौत से लोग भी हैरान है। वहीं बदबू से यहां के रहवासी और राहगीर परेशान हो रहे हैं। वहीं संक्रमण फैलने की संभावना भी बड़ गई है। इधर चमगादड़ों की मौत की सूचना पाकर पशु चिकित्सक डॉ घनश्याम परते भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का परीक्षण किया। 

Wild animal attack: लकड़बग्घा ने किसान पर हमला किया, घायल व्यक्ति सरकारी अस्पताल में भर्ती

डॉ. परते के मुताबिक चमगादड़ों की मौत गर्मी से बढ़ता तापमान भी हो सकता है। वहीं किसी तरह के इंफेक्शन की वजह से उनकी मौत हुई है, यह जांच के बाद भी स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पशु पक्षियों के पानी की व्यवस्था करें और यहां से गुजरने वाले लोग मास्क का उपयोग जरूर करें।

उदयपुर में 400 चमगादड़ों की हुई थी मौत

गौरतलब है कि बीते रोज उदयपुर (Udaipur) में प्रसिद्ध मेनार बर्ड विलेज (Menar Lake bird park) में 400 से ज्यादा चमगादड़ों की मौत (More than 400 bats died) हो गई। आम के पेड़ों पर बसेरा डाले चमगादड़ एक-एक कर नीचे गिर रहे हैं और तड़पकर मर रहे हैं। वहीं इतनी बड़ी संख्या में चमगादड़ों के मरने से संक्रमण फैलने की आशंका उत्पन्न हो गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H