राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। राजस्थान के बाद मप्र में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की डिमांड शुरू हो गई है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने यह मांग उठाई है. विवेक तन्खा ने कहा कि मप्र के शासकीय कर्मचारियों के लिए भी सरकार ओल्ड पेन्शन योजना लागू करे.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट कर कहा कि बहुत ही उत्तम निर्णय अशोक जी. इन लोगों के साथ बड़ा अन्याय हो रहा था. मेरी @ChouhanShivraj जी से अपील है कि मप्र के शासकीय कर्मचारियों के लिए भी सरकार ओल्ड पेन्शन रूल्ज़ लागू करें. हाई कोर्ट में कर्मचारी गए हैं. मगर यह तो प्रदेश और मुख्यमंत्री का दायित्व है.
बहुत ही उत्तम निर्णय अशोक जी। इन लोगों के साथ बड़ा अन्याय हो था। मेरी @ChouhanShivraj जी से अपील है की मप्र के शासकीय कर्मचारी के लिए भी सरकार ओल्ड पेन्शन रूल्ज़ लागू करे। हाई कोर्ट में कर्मचारी गये है। मगर यह तो प्रदेश और मुख्य मंत्री का दायित्व है। @ashokgehlot51 @JansamparkMP
— Vivek Tankha (@VTankha) February 23, 2022
बता दें कि राजस्थान सरकार ने आज बुधवार को बजट पेश किया. इसमें पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का भी ऐलान किया गया है. जिसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव में भी ये बड़ा मुद्दा बन गया है. अब बजट 2022 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. इसमें पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने का ऐलान हुआ है. 1 जनवरी 2004 और उसके बाद नियुक्त कर्मियों के लिए पहले की तरह पेंशन की घोषणा की गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक