नई दिल्ली। मथुरा से भाजपा लोक सभा सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा में भव्य कृष्ण मंदिर बनाने की वकालत करते हुए कहा है कि मथुरा भगवान कृष्ण की जन्मभूमि है और अब वहां उनका भव्य मंदिर बनना चाहिए।
संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वाराणसी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण हुआ है और अब मथुरा में भी भव्य कृष्ण मंदिर बनना चाहिए।
हालांकि मथुरा में मंदिर कैसे बनेगा, इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी देखेंगे कि कैसे बनेगा, लेकिन मेरा सिर्फ इतना ही कहना है कि प्यार से बनना चाहिए।