रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंट गए हैं. रायपुर एयरपोर्ट में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. गृहमंत्री शाह रायपुर से राजनांदगांव के लिए रवाना हो गए हैं.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर है. भाजपा ने लगभग सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहले चरण के लिए 20 सीटों के प्रचार की शुरूआत भाजपा 16 अक्टूबर को राजनांदगांव से करेगी. इसके लिए आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आए हैं.
जारी कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह 11.45 बजे रायपुर पहुंचेंगे. यहां से 12.20 पर हेलीकॉप्टर से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ .रमन सिंह के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजनांदगांव विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के रूप में रमन सिंह नॉमिनेशन फाइल करने वाले हैं.
नामंकन में शामिल होने के बाद शाह राजनांदगांव में विशाल रैली और आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे लगभग 1.30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर लौटेंगे. जहां से वे दोपहर 2 बजे कोलकाता के लिए रवाना हो जाएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें