रवि साहू, नारायणपुर. बीते दिनों विधायक केदार कश्यप कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वार्डवासियों की समस्याओं से रूबरू होने निकले हुए थे. इस दौरान सोनपुर चौक इलाके के पार्षद रोशन गोलछा और वार्डवासियों ने विधायक से सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत की. जिसके बाद मौके पर ही विधायक केदार कश्यप ने पीडब्लूडी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.

विधायक की फटकार के बाद दूसरे दिन ही काम शुरू हो गया. पूरे मामले पर पीडब्ल्यूडी ईई जे.एल. मानकर ने कहा कि 3 किलोमीटर का सड़क चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत था. कोर्ट में स्टे लगे होने के कारण 100 मीटर का कार्य बचा हुआ है. वर्तमान में नाली की वजह से लोगों को परेशानी हो रही थी. जिसे तत्काल ठीक कर दिया गया है.

ईई ने बताया कि जितनी जल्दी हो सके हम उस कार्य को पूर्ण कर देंगे. वहीं पार्षद ने विधायक के निर्देश पर तत्काल समस्या का समाधान होने पर विधायक केदार कश्यप का आभार व्यक्त किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें