बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में व्हाट्सएप के जरिए एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई थी. यह धमकी वर्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई थी और इसमें अभिनेता के घर और कार को बम से उड़ाने की योजना की चेतावनी दी गई थी. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

सलमान का इंस्टाग्राम पोस्ट

बता दें कि धमकी मिलने के बाद सलमान खान (Salman Khan) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम में वर्कआउट करते हुए फोटोज शेयर किया है. इन फोटोज के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “प्रेरणा के लिए धन्यवाद.” सलमान खान (Salman Khan) का ये पोस्ट देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि वो खुद को मिली धमकी से जरा भी नहीं घबराए हैं. बल्की इस धमकी ने उन्हें और भी प्रेरणा दे दी है.

फिर से बढ़ाई गई सुरक्षा

एक्टर को धमकी मिलने के बाद घर पर उनकी सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया गया है. जांच को आगे बढ़ाने के लिए क्राइम ब्रांच और खुफिया एजेंसियों को भी शामिल किया गया है. सलमान खान (Salman Khan) को फिर से मिली इस धमकी को पुलिस हलके में नहीं ले रही है.

पहले भी मिली है धमकी

ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी नहीं मिली हो, उन्हें पहले भी कई बार ऐसी ही धमकियां मिली हैं. सलमान खान (Salman Khan) को धमकी देने वालों में सबसे पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आता है. साल 1998 के काले हिरण शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान (Salman Khan) को लगातार धमकी देते रहता है.