स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय फैंस के साथ टीम इंडिया के लिए श्रीलंका सीरीज से पहले राहत की खबर सामने आई है. वहीं ये खबर श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के टीम सेलेक्शन से पहले आई है. ऐसे में सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया का विस्फोटक बल्लेबाज भी चोट से उबरकर मैदान पर लौट आया है. हालांकि, अभी तय नहीं है कि ये खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा या नहीं.

शुरू की प्रैक्टिस

हाल ही में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेली है. वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को अंगूठे में चोट आ गई थी. जिसके बाद रोहित सीरीज से बाहर हो गए थे. वहीं चोट की वजह से रोहित टेस्ट टीम में भी शामिल नहीं थे. लेकिन अब रोहित को लेकर अच्छी खबर मिली है कि, वे चोट से उबरकर नेट में प्रैक्टिस के लिए मैदान पर वापस आ गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित शर्मा मैदान पर लौटे चुके हैं. इतना ही रोहित ने पैड डालकर नेट्स में 15 मिनट तक बल्लेबाजी भी की है. इतना ही नहीं रोहित ने मुंबई रणजी टीम के खिलाड़ियों के साथ भी समय बिताया. वहीं श्रीलंका के खिलाफ रोहित को खेलने को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल है. पहले ही श्रीलंका के खिलाफ टीम की कप्तानी करने को लेकर पांड्या से भी चर्चा की जा चुकी है.

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाएंगे 6 मैच

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके बाद दोनों टीमें 3 वनडे मैच खेलेंगी. ये मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी, 12 जनवरी को कोलकाता और 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेले जाने हैं.