रायपुर. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं का नतीजा आ गया है. जिसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड के छात्रों के लिए हेल्पलाइन डेस्क बनाया गया है. छात्र नतीजा आने के बाद हेल्प डेल्क में कॉल करके अजीबोगरीब सवाल कर रहे हैं. जिसे जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेगें.

बता दें कि, छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं बोर्ड कक्षा के नतीजे आ गए हैं. छात्र नतीजे से तनाव में ना आएं, इसके लिए हेल्पलाइन डेस्क बनाया गया है. ऐसे नतीजा आने के बाद लगभग 200 विद्यार्थियों ने आज हेल्प लाइन डेक्स में कॉल करके पास होने का तरीका खोज रहे हैं. इतना ही नहीं एक छात्र ने फोन कर कहा, फ़ेल हो गया हूं कुछ सेटिंग हो सकती है क्या ?

जानकारी के अनुसार, 10 मई से 18 मई तक हेल्पलाइन डेस्क संचालित किया जाएगा. जहां छात्रों की सहायता के लिए मनोवैज्ञानिक, मनोचिकित्सक, करियर काउंसलर और विभाग के अधिकारी मौजूद रहते हैं.