स्पोर्ट्स डेस्क- इरफान पठान जो गेंद से और बल्ले से दोनों से कमाल करना जानते हैं, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज और बाएं हाथ का यह गेंदबाज अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई थी. गेंदबाजी में इनकी स्विंग का कोई तोड़ नहीं था लेकिन अपनी चोट और कुछ वजह से उन्हें वक्त से पहले सन्यास लेना पड़ा मजबूरन भले ही इसफान पठान को समय से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ना पड़ा हो.
लेकिन इस भारतीय ऑलराउंडर ने बता दिया कि उन्हें एक दौर में कपिल देव का उत्तराधिकारी यूं ही नहीं माना जाता था, श्रीलंका में जारी लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेलते हुए इरफान पठान ने कमाल कर दिया है जाफना स्टाइलियंस के खिलाफ इरफान ने 19 गेंद में 25 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके, इस स्कोर के साथ ही इरफान ने T20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किए इसी के साथ पठान का नाम अब एक खास लिस्ट में शुमार हो गया है अब बड़ौदा का यह हरफनमौला खिलाड़ी दो हजार रन और विकेट लेने वाला दूसरा भारती बन गया है उनसे पहले सिर्फ रविंद्र जडेजा यह कारनामा कर पाए हैं.
हालांकि जडेजा ने 220 मैच में ये कमाल किया तो वहीं इरफान पठान ने महज 180 मुकाबले में ही ये कमाल किया, 19 साल की उम्र में इंडियन टेस्ट टीम की जर्सी पहन लेने वाले, और बहुत ही कम समय में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी स्विंग गेंदबाजी से एक अलग पहचान बनाने वाले इरफान पठान ने इंडियन क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिया है, आईपीएल के कुछ सीजन से फ्रेंचाईजी टीमें भी उन्हें खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखातीं थीं, जिसके बाद इरफान पठान ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, और अब लंका में चल रहे लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान कमाल का खेल दिखा रहे हैं, और रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रहे हैं।