मुंबई. Raj Kundra पोर्नोग्राफी केस में 2 महीने जेल में बिताने के बाद 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई थी. राज पर अश्लील फिल्में बनाने और ऐप पर पेश किए जाने का गंभीर आरोप लगा था. जेल से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस Shilpa Shetty के पति Raj Kundra ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है.
बता दें कि Raj Kundra ने अपने Instagram और Twitter अकाउंट को डिलीट कर दिया है. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अब उनका अकाउंट नहीं दिख रहा है. शायद उन्होंने लोगों से दूरी बनाने के लिए ऐसा किया है.
इसे भी पढ़ें – Gold Offer : अब सोना खरीदने के लिए नहीं देना होगा हजारों रूपए, सिर्फ 1 रुपए में हो जाएगा आपका काम, जानें कैसे …
हमेशा एक्टिव रहते थे राज कुंद्रा
Raj Kundra सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते थे. राज अक्सर अपनी पत्नी Shilpa Shetty के साथ वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते थे. फैंस उनके पोस्ट को जमकर पसंद करते थे. लेकिन अब उन्होंने अपने अकाउंट्स डिलीट कर दिया है.
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया स्टोरी
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट साझा किया है. उन्होंने यह नोट पति राज कुंद्रा के सोशल मीडिया से दूरी बनाने के बाद शेयर किया है. इस नोट में एक किताब के अंश साझा किये गए हैं. इस किताब का नाम ‘वाइल्डनेस ऑफ इंट्यूशन’ है. दरअसल, उनका यह उद्धरण पति राज कुंद्रा के इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट को डिलीट करने के बाद आया है. यह नोट एलन एल्डा के उद्धरण के साथ शुरू होता है.
इसे भी पढ़ें – जेल से बाहर आते ही आर्यन खान ने उठाया ये कदम, सोच में पड़े लोग …
पोर्नोग्राफी केस में हुई थी गिरफ्तारी
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में Pornography Case में गिरफ्तार Raj Kundra को जेल में करीब 2 महीने का वक्त बिताना पड़ा था. हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद वह धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में वापस आ रहे हैं. फिलहाल राज किसी भी तरह की इवेंट और मीटिंग में जाने से बच रहे हैं. राज कुंद्रा अब अपनी फैमिली के साथ भी नहीं दिख रहे हैं. हाल ही में शिल्पा को उनके बच्चों वियान और शमिषा के साथ अलीबाग में स्पॉट किया गया था, लेकिन Raj Kundra उनके साथ वहां नहीं दिखे थे.
जमानत पर हैं राज
सितंबर में पॉर्नोग्राफी केस में आरोपी Raj Kundra को जेल में 2 महीने बिताने के बाद 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. उन्हें 19 जुलाई को गिफ्तार किया गया था और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.