सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर में हाल ही में सामने आए न्यूड स्ट्रेंजर पार्टी जैसे आपत्तिजनक और अश्लील आयोजनों को लेकर NSUI रायपुर ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इन आयोजनों में हाइपर क्लब (Hyper Club) की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आने के बाद संगठन ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हाइपर क्लब का स्थायी लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है।


प्रदेश सचिव कुणाल दूबे और जिला उपाध्यक्ष तारिक अनवर खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं ने आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया। संगठन का आरोप है कि हाइपर क्लब में पूर्व में हुए गोली कांड, अश्लील आयोजन, देर रात तक शराब परोसना, नाबालिगों को प्रवेश देना और धार्मिक गीतों पर आपत्तिजनक गतिविधियां जैसी कई गंभीर और असामाजिक घटनाएं हो रही थीं।
NSUI ने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन ने पूर्व में भी हाइपर क्लब का विरोध करते हुए उसके वन डे लाइसेंस को 25 दिनों के लिए रद्द कराया था। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने इस क्लब को स्थायी लाइसेंस जारी कर दिया, जो न केवल दुर्भाग्यजनक है, बल्कि प्रशासन की गंभीर लापरवाही और मिलीभगत की ओर भी इशारा करता है।
संगठन का यह भी कहना है कि क्लब संचालकों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए और आबकारी विभाग के उन अधिकारियों की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए जिन्होंने नियमों की अनदेखी कर इस तरह के विवादास्पद क्लब को संरक्षण प्रदान किया। NSUI ने यह भी मांग की है कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में इस प्रकार के अश्लील आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए और निगरानी तंत्र को और अधिक सख्त और सक्रिय बनाया जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें