मुंबई. एक बार फिर कोरोना सबको अपने चपेट में लेने लगा है. आम जनता के साथ-साथ अब कोरोना का संक्रमण बॉलीवुड तक पहुंच गया है. अब खबर मिल रही है कि बॉलीवुड एक्टर Arjun Kapoor और उनकी बहन अंशुला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

वहीं, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों क्वारंटीन हो गए हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. बता दें कि Arjun Kapoor हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर क्रिसमस पार्टी मनाने गए थे. इस पार्टी में मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा और करीना कपूर भी शामिल थीं. ये दोनों ही सेलेब्स क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही कोरोना न‍िगेट‍िव हुई थीं. ऐसे में संभावना है कि Arjun Kapoor पार्टी में संक्रमित हुए हैं.

इसे भी पढ़ें – वाराणसी में शुरू हुआ काशी फिल्म महोत्सव का पहला संस्करण, स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करेगा महोत्सव … 

बता दें कि रिया कपूर और करण बूलानी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जब करीना और अमृता के कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की खबर आई थी, तब रिया कपूर का नाम भी चर्चा में था.

दरअसल, रिया ने अपने घर एक गेट-टुगेदर पार्टी रखी थी, जिसके बाद सेलेब्स के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला शुरू हुआ. उस वक्त रिया ने अपना टेस्ट करवाया और वे निगेट‍िव आईं थी. मलाइका ने भी एहतियातन अपना टेस्ट करवाया. पिछली बार कोरोना से बचने के बाद, इस बार रिया भी कोरोना से नहीं बच पाई हैं.

इसे भी पढ़ें – Kapil Sharma ने फिल्म RRR को लेकर Alia Bhatt से किया ऐसा सवाल, सुनकर शरमा से लाल हो गई एक्ट्रेस … 

Arjun Kapoor दूसरी बार हुए हैं कोरोना पॉज‍िट‍िव

मालुम हो कि Arjun Kapoor के लिए कोरोना से यह दूसरी जंग है. वे पिछले साल सितंबर 2020 में भी कोरोना पॉज‍िट‍िव हुए थे. उस वक्त एक्टर ने ऑफ‍िश‍ियल स्टेटमेंट जारी कर कोरोना से अपनी लड़ाई का ब्यौरा दिया था.