लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक की नियुक्ति का शोर और जोश थमा नहीं है कि अब ब्रिटेन के पड़ोसी मुल्क आयरलैंड में भी भारतीय मूल के लियो वराडकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. वे शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे. Read also : ट्रेंड में छत्तीसगढ़ः छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के 4 साल कर रहा ट्रेंड, ट्विटर पर छाई CG सरकार…

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 43 वर्षीय वराडकर की फाइन गेल और वर्तमान प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन की फियाना फील पार्टियों के बीच प्रधानमंत्री पद को लेकर हुए समझौते के तहत पदभार ग्रहण करेंगे. लियो वराडकर वर्ष 2017 में पहली बार आयरलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए थे, लेकिन 2020 में हुई चुनाव में मिली हार के बाद से वे उप प्रधानमंत्री के तौर पर कार्य कर रहे थे. इस बीच नई सरकार बनाने के लिए आयरलैंड के तीन मुख्य दलों के साथ चुनाव बाद गठबंधन की बातचीत में बनी बात के बाद वे दोबारा प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण करने जा रहे हैं.

Read more : नक्सलवाद नहीं विकास बनी पहचान: हाट बाजार क्लीनिक से 63 लाख ग्रामीणों को मिला लाभ, MP से CG आ रहे लोग, फ्री में मिल रही जांच की सुविधा…

भारतीय मूल के पिता और आयरिश मां संतान

लियो वराडकर के पिता डॉ. अशोक वराडकर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के रहवासी थे, जो साल 1960 में डॉक्टर के तौर पर काम करने के लिए आयरलैंड चले गए थे. वहां उन्होंने बतौर नर्स काम करने वाले आयरिश महिला से विवाह किया था. डबलिन स्थित ट्रिनिटी कॉलेज से मेडिकल की डिग्री हासिल करने के बाद वह एक डॉक्टर के तौर पर काम करते हुए राजनीति में भी रुचि दिखाई और 2007 में डबलिन वेस्ट में फाइन गेल के लिए चुनाव लड़ा था.

Read more : GST काउसिंल मीटिंग में अहम फैसला, हर नियम का उल्लंघन आपराधिक नहीं, तंबाकू-गुटखे पर यहां अटक गई बात…

अकेले यूरोप में भारतीय मूल के तीसरे प्रमुख

लियो वराडकर पूरे यूरोप में भारतीय मूल के तीसरे प्रमुख हैं. लियो के अलावा ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर कार्यरत हैं, वहीं अंतोनियो कोस्टा पुर्तगाल की कमान संभाले हुए हैं. इन तीन भारतीय मूल के अलावा प्रविंद जुगनाथ मॉरिशस और एंड्रू होलनेस जमैका के प्रधानमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. यही नहीं बतौर राष्ट्र प्रमुख भारतीय मूल के पांच लोग कार्य कर रहे हैं, जिनमें मॉरिशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंग, हलीमा याकूब सिंगापुर की, चान संतोखी सूरीनाम, इरफान अली गुयाना और वावेल रामकलावन सेशल्स के राष्ट्रपति के तौर पर काम कर रहे हैं.