अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजीरा में रो-पैक्स टर्मिनल का उद्घाटन और हजीरा से घोघा के बीच रो-पैक्स फेरी सेवा को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए फ्लैग ऑफ किया. इसके साथ देश में नदी और समुद्र मार्ग से आवागमन का सपना साकार होता नजर आ रहा है.

रो-पैक्स सेवा शुरु होने से घोघा और हजीरा के बीच अभी सड़क से जो दूरी 375 किमी की है, वो समंदर के रास्ते सिर्फ 90 किमी ही रह जाएगी. इस तरह जिस दूरी को कवर करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता था, अब उस सफर में 3-4 घंटे ही लगा करेंगे. इसके पहले उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के बीच गंगा नदी में परिवहन शुरू किया जा चुका है.