Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा ऑफर दिए जाने के बाद यह चर्चा और तेज हो गई है कि सीएम नीतीश कुमार किसी भी समय पलटी मार सकते हैं. कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी लालू के इस बयान का समर्थन किया है. खान ने कहा कि, अगर मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन में लौटते हैं तो कांग्रेस पार्टी न सिर्फ उनका स्वागत करेगी बल्कि उनका समर्थन भी करेगी.

‘…तो फिर मुख्यमंत्री का स्वागत करेगी कांग्रेस’

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने मीडिया कर्मियो से बात करते हुए कहा कि, अगर नीतीश कुमार गोडसेवादी विचारधारा के लोगों को छोड़कर गांधीवादी विचारधारा वालों के साथ आते हैं, तो स्वागत है. अगर मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन में लौटते हैं, तो कांग्रेस पार्टी न सिर्फ उनका स्वागत करेगी बल्कि उनका समर्थन भी करेगी. ऐसे में मुख्यमंत्री के पलटी मारने की चल रही चर्चाओं के बीच राजद के बाद अब कांग्रेस ने भी सीएम नीतीश को महागठबंधन में लौटने का ऑफर दे दिया है.

लालू ने दिया ऑफर, तेजस्वी ने कहा ना…

बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने एक निजी चैनल से बात करते हुए नए साल के मौके पर यह पूछे जाने पर की क्या नीतीश कुमार आएंगे दोबारा आपके साथ तो आप रखेंगे? इस पर लालू ने कहा था कि, नीतीश भाई है. उसके लिए दरवाजा खुला रहता है. कोई दिक्कत नहीं आ जाएगा तो ले लेंगे, उसको माफ करते रहते हैं.

वहीं, जब आज गुरुवार (2,जनवरी) मीडिया कर्मियों ने तेजस्वी यादव से पूछा की क्या नीतीश कुमार दोबारा आएंगे तो आप उन्हें अपने साथ रखेंग? लालू यादव ने उन्हें साथ रखने की बात कही है. इसपर तेजस्वी ने कहा कि, आप लोग पूछते रहते हैं तो वो क्या बोलेंगे? आप लोगों के सवालों को ठंडा रखने के लिए उन्होंने ऐसा बोला है. मैं पहले ही साफ कर चुका हूं कि नीतीश के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं.

ललन सिंह ने कही ये बात

वहीं, सीएम नीतीश को लेकर चल रही तमाम अफवाहों और खबरों पर जदयू सांसद सह मंत्री ललन सिंह ने कहा कि -लालू जी क्या बोलते हैं, नहीं बोलते हैं, वो लालू ही जानें. हमलोग एनडीए में हैं और एनडीए में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- रहम के मूड में नहीं BPSC, री-एग्जाम की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, 4 जनवरी को होगा पेपर, प्रशासन ने पूरी की तैयारी