कुंदन कुमार, पटना। लालू परिवार के आंतरिक कलह से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। रोहिणी आचार्य के बाद अब तीन और बहनों ने पटना आवास छोड़कर अपने बच्चों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। रोहिणी के बाद रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी पटना आवास छोड़कर अपने बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुईं हैं, जो परिवार में हुए कलह को और बढ़ने का संकेत दे रहा है।

रोहिणी ने किया घर और पार्टी छोड़ने का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार के बाद भी इस समय लालू परिवार अपने पारिवारीक कलह को लेकर अधिक सुर्खियों में बना हुआ है। वजह साफ है बीती आधी रात को लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का घर छोड़कर जाना और मीडिया में परिवार और तेजस्वी के करीबी संजय यादव पर अति गंभीर आरोप लगाना। ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि आखिर राबड़ी आवास में ऐसा क्या हुआ की रोहिणी को आधी रात को घर छोड़कर जाना पड़ा?

रोहिणी का पहला पोस्ट

दरअसल शनिवार की रात एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं… संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था… और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। रोहिणी के इस ट्विट से ही परिवार की लड़ाई फिर से बाहर आ गई। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से बातचीत में भी यही बात दोहराई, जिसने लालू परिवार में फिर से भूचाल लाने का काम किया। इसके अलावा अन्य पोस्ट कर भी रोहिणी ने तेजस्वी और पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए।

ये भी पढ़ें- ‘वो हमारे परिवार और बिहार की बेटी’, ‘चप्पल कांड’ पर रोहिणी के मामा साधु यादव का बड़ा बयान, कहा- मैंने बहुत कुछ सहा, लेकिन…