
आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा. बचपन का प्यार फेम सहदेव के बाद प्राथमिक शाला जामपारा के चौथी क्लास में पढ़ने वाले आदिवासी छात्र विक्की भास्कर ने ‘चांद वाला मुखड़ा लेके चलो ना बाज़ार में’ गाना गाया है. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इससे पहले भी सुकमा जिले से सहदेव का वीडियो वायरल हुआ था. लेकिन अब सहदेव कुछ दिन बाद बॉलीवुड में नजर आएंगे.

सहदेव का गाना बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे.. जमकर वायरल हुआ था. अब दंतेवाड़ा के प्राथमिक शाला के चौथी क्लास के विक्की भास्कर की किस्मत उसे कहां ले जाती है ये देखने वाली बात है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के रहने वाले 13 साल के सहदेव बादशाह के साथ ‘बचपन का प्यार’ सॉन्ग में नजर आ चुके हैं. छत्तीसगढ़िया मूवी के साथ ही बॉलीवुड में भी सहदेव को ऑफर आने लगे हैं. सहदेव की आने वाली मूवी को छत्तीसगढ़ के कवर्धा और पखांजूर में फिल्माया जा रहा है. सहदेव शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं. सहदेव के बड़े पर्दे में आने की जानकारी लगते ही उनके परिवार वालों और सुकमावासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें :
- देख लिया तो आपकी सांसें थम जाएगी! तेज रफ्तार में चल रही ट्रेन से लटका युवक, कुछ दूरी पर उतरने के चक्कर में गिर पड़ा, फिर…
- होली के बाद शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, इस दिन CM रेखा गुप्ता पेश करेंगी अपना पहला बजट
- मां ने पकड़ा पैर, बेटियां बरसाती रही डंडे पे डंडे: औलादों ने ऐसे चुकाया पिता की परवरिश का एहसान कि थम गई सांसें
- भिलाई में ED की टीम पर हमला VIDEO : भूपेश बघेल के घर से बाहर निकलते ही समर्थकों ने फेंके ईंट-पत्थर, FIR दर्ज करा सकती है जांच एजेंसी
- मुख्यमंत्री साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित 840 अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीक