एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के बाद अब एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के बांद्रा स्थित घर में एक अंजान महिला ने जबरन घुसपैठ किया है. पुलिस ने अंजान महिला के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के घर में घुसने वाली महिला की पहचान भी हो गई है.

गिफ्ट्स के बहाने घर में घुसी
बता दें कि नौकरानी की शिकायत पर मामलता दर्ज करने के बाद पता जला कि महिला का नाम गजाला झकारिया सिद्दीकी है और वो 47 साल की हैं. एक्टर के रिजवी कॉम्प्लेक्स वाले घर में गजाला झकारिया सिद्दीकी नाम की महिला अचानक से घुस गईं. हालांकि एक्टर शूटिंग के लिए बाहर गए हुए थे. इस दौरान उनकी नौकरानी संगीता पवार घर में अकेली थीं.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
47 साल की उस महिला ने घर की घंटी बजाया फिर जब नौकरानी आई तो उससे पूछा कि क्या ये आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) का घर है? जब नौकरानी ने पुष्टि की तो महिला ने कहा कि मैं एक्टर के लिए गिफ्ट्स लाई हूं. जिसके बाद नौकरानी ने महिला की बात पर यकीन कर लिया और उसे अंदर आने दिया. इसके बाद आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) घर आए और नौकरानी ने उन्हें सारा वाक्या बताया. इसके बाद एक्टर महिला को पहचान नहीं पाए. जिसके बाद एक्टर ने सोसाइटी मैनेजर और गार्ड से संपर्क किया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू किया और नौकरानी ने शिकायत दर्ज कराई.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
महिला के खिलाफ केस दर्ज
महिला गजाला झकारिया सिद्दीकी से पूछताछ करने पर पता चला कि वो दुबई की रहने वाली हैं. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वो किस उद्देश्य से आई थी तो उन्होंने गिफ्ट्स का बहाना दिया. महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक