सीमा हैदर के बाद भारत की बहू बनने के लिए पाकिस्तान के कराची की बेटी जावरिया खानम मंगलवार को वाघा सीमा के रास्ते भारत पहुंची। भावी पति समीर खान और सास-ससुर ने जावरिया खानम का ज्वाइंट चेक पोस्ट (जेसीपी) अटारी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया।

पाकिस्तान की बेटी खानम 45 दिनों के वीजे पर भारत पहुंची है। समीर खान अपनी भावी पत्नी जावरिया खानम को अपने पिता युसुफजई व अन्य के साथ अटारी से श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लेकर पहुंचे, जहां से वे कोलकता के लिए फ्लाइट लेंगे।
इस दौरान वह कोलकाता के रहने वाले समीर खान से शादी करेंगी। भारत पहुंचने पर जावरिया खानम ने पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यहां मिलने वाले प्यार से बेहद खुश हूं। साढ़े पांच साल के बाद वीजा मिलने पर मैं यहां आ सकी हूं।

गौर हो कि कराची निवासी अजमद इस्माइल खान की 21 वर्षीय बेटी जावरिया खानम ने दो बार भारत के वीजा के लिए आवेदन दिया था। दोनों बार वीजा अस्वीकार होने के बाद उसने पाकिस्तान में सोशल एक्टिविस्ट व पत्रकार मकबूल अहमद वसी कादियान के साथ संपर्क में आए। सोशल एक्टिविस्ट व पत्रकार कादियान की मदद के बाद भारत सरकार ने समीर खान की मंगेतर को अंतत: 45 दिनों का वीजा मंजूर कर दिया।
कादियां निवासी मकबूल अहमद का विवाह फैसलाबाद की रहने वाली ताहिरा मकबूल से 2003 में हुआ था। उनका विवाह काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद अनेक पाकिस्तानी दुल्हनें उनसे संर्पक करके वीजा के लिए मदद मांगती रहती हैं। वह एक दर्जन से भी अधिक पाकिस्तानी विवाहिताओं को भारत का वीजा दिलवा चुके हैं।
कोलकाता के रहने वाले समीर खां ने भारत सरकार से अपनी मंगेतर के वीजा की अपील की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी वीजा देने की मांग की थी।
- साहब! बीवी ने बहुत मारा है… पति को एक गलती पड़ गई भारी, पत्नी ने बरसाए चिमटे पर चिमटे, मामला जान पकड़ लेंगे माथा
- MP Weather Update: गर्मी दिखा रही असर, कई शहरों में 35 के पार पहुंचने लगा पारा, जानें कैसा है मौसम का हाल
- Bihar News: ड्रीम 11 की लत से युवक ने लगा लिया फांसी, घर से मिला सुसाइड नोट
- Bihar News: बागेश्वर धाम सरकार एक बार फिर आ रहे हैं बिहार, जानिए इस बार कहां सुन सकेंगे कथा
- 05 March 2025 ka Panchang : बुधवार को बन रहा है वैधृति योग, जानिए राहुकाल का समय और शुभ मुहूर्त …