गोंडा. कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. अब बृजभूषण सिंह आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं. कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह के एसडीएम कर्नलगंज की ओर से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को गुरुवार को नोटिस जारी किया गया है.
गोंडा जिले में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है. पहले से मंजूरी लिए बिना एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने और धारा 144 का उल्लंघन करने के चलते यह कार्रवाई की गई है. उनसे जवाब तलब किया गया है. आपको बता दें कैसरगंज सांसद बृजभूषण सिंह की सीट पर बीजेपी ने अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: बलिया में पूर्व PM चंद्रशेखर के बेटे को BJP ने बनाया प्रत्याशी, सपा छोड़ हुए थे भाजपा में शामिल
उधर, आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में थानाध्यक्ष कटरा, परसपुर,कर्नलगंज से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है. संबंधित थाना प्रभारियों को स्पष्ट करना होगा कि उनके क्षेत्रों में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना एसडीएम कर्नलगंज के कार्यालय में क्यों उपलब्ध नहीं कराई गई.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक