धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक और भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहडोल जिले में सरकारी भवन की पुताई में भ्रष्टाचार का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब निवाड़ी जिले की ग्राम पंचायत ढिमरपुरा में पंचायत सचिव ने पंचायत भवन के महज दो कमरों की पुताई के लिए 1 लाख 62 हजार रुपये खर्च कर डाले।

READ MORE: MP नर्सिंग घोटाला: हाईकोर्ट ने सीबीआई को दिए फाइलों की स्कैनिंग के सख्त निर्देश, 7 अगस्त को अगली सुनवाई

अजब मध्य प्रदेश की गजब कहानी! जहां अब तक आपने चाय-नाश्ते के फर्जी बिलों में लाखों के घोटाले सुने थे, वहां अब पंचायत भवन की पुताई का फर्जी बिल सामने आया है। जी हां, ढिमरपुरा ग्राम पंचायत में पंचायत भवन की पुताई और डिस्टेंपर के लिए बिल में 80 बोरी पुटीन दिखाई गई है, जो भवन की वास्तविक स्थिति को देखते हुए असंभव प्रतीत होता है। 

READ MORE: हॉस्टल में खाने की गुणवत्ता पर सवाल: नाश्ते में निकला कीड़ा, छात्रा ने Video में बयां किया दर्द, वॉर्डन पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप 

पंचायत सचिव, सरपंच और रोजगार सहायक ने मिलकर इस अनावश्यक खर्च को दिखाकर भारी भरकम बिल बनाया, जिसका संबंधित एजेंसी को पूरा भुगतान भी कर दिया गया। यह मामला सीधे तौर पर भ्रष्टाचार की ओर इशारा करता है।  वहीं, इस मामले पर जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना ने कहा है कि टेक्निकल टीम से जांच कराई जाएगी और जांच के नतीजों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H