Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा से पहले राज्य की राजनीति में विपक्षी गठबंधन को लगातार मजबूती मिलती दिख रही है. राजद को अब उत्तर प्रदेश के एक और राजनीतिक दल, महान दल का समर्थन मिल गया है. इससे पहले सपा के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी बिहार में राजद को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की थी.
तेजस्वी यादव संघर्ष करो…
अब महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने भी राजद को खुला समर्थन दिया है. उन्होंने एक्स पर तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “तेजस्वी यादव संघर्ष करो! महान दल भी आपके साथ है.” इस वीडियो में राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नजर आ रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने अपनी पोस्ट कही ये बात
तेजस्वी ने अपनी पोस्ट में लिखा था, “चुनाव आयोग गोदी आयोग बन गया है. बीजेपी सरकार पहले गरीबों के वोट काटेगी और फिर उनका राशन, पेंशन और आरक्षण भी खत्म कर देगी. बिहार लोकतंत्र की जननी है, और बिहारी ऐसा होने नहीं देंगे.”
महान दल का यह समर्थन ऐसे समय में आया है जब बिहार की राजनीति विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच सीधी टक्कर की ओर बढ़ रही है. विपक्षी एकता को मिले इस नए समर्थन से राजद और उसके सहयोगी दलों को चुनावी मैदान में एक नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें