रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम बड़ा खुलासा करने जा रहा है. ये खुलासा इस सच को सामने लाएगा कि कैसे छत्तीसगढ़ का प्रशासनिक अमला हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ काम कर रहा है. मामला संसदीय सचिवों से जुड़ा हुआ है.

5 अगस्त को महेश शर्मा ने सूचना के अधिकार के तहत संसदीय सचिवों को आवंटित शासकीय वाहनों के विषय में जानकारी मांगीं. तो इसके जवाब में छत्तीसगढ़ स्टेट गैरेज के अधीक्षक कार्यालय ने जो जानकारी दी वो बेदह चौंकाने वाली थी. 5 सितंबर तक शासन ने प्रदेश के 11 संसदीय सचिवों को आवंटित गाड़ियां  वापस नहीं ली. अपने जवाब में छत्तीसगढ़  स्टेट गैरेज के अधीक्षक ने बताया कि  संसदीय सचिवों को शासकीय वाहन आजपर्यंत तक आवंटित है. यह जवाब विभाग ने 5 सितबंर को अपने पत्र क्रमांक 331 में दिया है.

इस आदेश की कॉपी लल्लूराम डॉट कॉम के पास है. इस आवेदन के साथ उस आदेश की कॉपी दी विभाग की ओर से दी गई है जिसमें सभी संसदीय सचिवों को शासकीय वाहन आवंटित है. आदेश में जिक्र है कि इन गाड़ियों के साथ एक वर्दीधारी ड्राइवर, ईंधन, मैंटेनेंस शासन की ओर से मुहैया कराए जाने की जानकारी दी गई है.

हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश देकर संसदीय सचिवों को राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सभी अधिकारों पर रोक लगा दी थी. ये आदेश 1अगस्त को दिया था. प्रदेश में संसदीय सचिवों को शासकीय वाहन, निज सचिव, अतिरिक्त वेतन व भत्ते देने का प्रावधान है. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस फैसले के बाद पत्रकारों से कहा था कि वे न्यायालय के अंतरिम आदेश का सम्मान करते हैं और पूरा पालन किया जाएगा. चूंकि विधानसभा में संसदीय सचिवों के दायित्व पर हाईकोर्ट ने कोई रोक नहीं लगाई थी इसलिए वहां उन्हें काम करने की छूट थी.

यानि सरकार की ओर से हाईकोर्ट के अंतिरम आदेश की खुलेआम अवहेलना की गई.

इस मामले में संसदीय सचिव लाभचंद बाफना से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि हमारे स्वेच्छानुदान पर रोक है. कोर्ट के निर्णय का पालन किया जा रहा है. हमारा कोई विशेष काम होता नहीं है. केवल मंत्रियों को सहयोग करते हैं. उन्होंने भी स्वीकार किया कि उनसे अभी तक वाहन वापस नहीं लिया गया है.

संसदीय सचिव की गाड़ी की जानकारी

अंबेश जांगड़े- सीजी 02/1111 – ड्राइवर- संतोष कुमार पैकरा

लाभचंद बाफना- सीजी 02/6755 ड्राइवर- भूपेश गंजीर

लखन लाल देवांगन- सीजी 02/एच 0022  ड्राइवर- नंद किशोर केसरवानी

मोतीराम चंद्रवंशी- सीजी 02/6558 ड्राइवर-विजय सिंह ठाकुर

रूपकुमारी चौधरी- सीजी 02/3745 ड्राइवर- काशमीर लकड़ा

शिवशंकर पैकरा- सीजी-02/5487 ड्राइवर- कंचन साय पैकरा

सुनीति सत्यानंद राठिया- सीजी 02/6559 ड्राइवर- रुडोल्फ टोप्पो

तोखन लाल साहू- सीजी 02/6560 ड्राइवर घनश्याम पटेला

चंपा देवी पावले- सीजी 02/6707 ड्राइवर सीताराम मैना

गोवर्धन सिंह मांझी- सीजी 02/ जी 4050 ड्राइवर-रौशनलाल वर्मा

राजू सिंह क्षत्रिय – सीजी 02/ए 6200 ड्राइवर-अनोक कुमार उइके