रायपुर। डीकेएस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीज का मोबाइल फोन पार करने के बाद हाईटेक चोर ने PhonePe एप के जरिए 72 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किया. मामले में पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें : IIIT-Raipur के छात्र की शर्मनाक करतूत, AI से बनाई छात्राओं की अश्लील फोटो, संस्थान ने किया निलंबित…

जानकारी के अनुसार, रायपुर निवासी देबाराज बेहरा को 27 जून को काम के दौरान ब्रेन हेमरेज होने पर अचेत होकर गिर पड़े थे. उनके सहकर्मियों ने इलाज के लिए उन्हें डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान 29 जून को ओडिशा में रहने वाले उनके भाई उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. उसी वक्त देबाराज का मोबाइल और पर्स मेडिसिन टेबल की दराज में रख दिया था.

उसी दिन शाम को सहकर्मी उन्हें देखने पहुंचे तो मोबाइल गायब मिला. बाद में जांच करने पर पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल से PhonePe एप के जरिए उनके खाते से 1 जुलाई को 40,000 और 2 जुलाई को 22,800 रुपए मिलाकर कुल 72,800 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए.

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद देबाराज ने खाता जांचा और ठगी का पता चलते ही गोलबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत अपराध दर्ज जांच शुरू कर दी है. मोबाइल लोकेशन और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की ट्रेसिंग कर पुलिस आरोपी की पहचान में जुटी है.