मुंबई. कैप्टन Vikram Batra की लाइफ पर बनी फिल्म Shershaah ने शानदार सफलता मिली है. जिसने इस फिल्म की टीम को गदगद कर दिया है. Sidharth Malhotra और Kiara Advani इस फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं. दोनों को इस बात की खुशी है कि वह फिल्म में विक्रम बत्रा की रियल लाइफ कहानी को इस तरह से पेश कर पाई कि सबके दिलों तक पहुंच गई.
बेशक, फिल्म के वॉर सीन्स की काफी तारीफ हो रही है, लेकिन इमोशनली भी ये फिल्म काफी मजबूत बन पाई है. क्योंकि इसमें विक्रम बत्रा और उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र बड़े ही मार्मिक तरीके से किया गया है. विक्रम जब कॉलेज में पढ़ रहे थे तो उन्हें अपने साथ पढ़ने वाली लड़की डिंपल चीमा से इश्क हो गया था. दोनों एक दूसरे को दिलों जान से चाहते थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.
इसे भी पढ़ें – बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया ठेलेवाले का Video, लाखों लोगों ने देखा …
बता दें कि विक्रम और डिंपल दोनों चाहते हुए भी एक नहीं हो पाए क्योंकि वापस आने का वादा करके विक्रम करगिल वॉर में गए और फिर तिरंगे में लिपटकर ही वापस आए. डिंपल और विक्रम बत्रा की इस अधूरी प्रेम कहानी पर Kiara Advani ने एक इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि सिर्फ चार साल के रिश्ते में ही उनका प्यार इतना मजबूत और सॉलिड हो गया था, कि डिंपल ने ये पक्का कर लिया था चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें केवल इस रिश्ते के साथ ही अपने जीवन में आगे जीना है.
कियारा ने फिल्म में डिंपल चीमा का ऑनस्क्रीन किरदार निभाया है. रियल लाइफ में जब विक्रम शहीद हो गए थे, तो डिंपल ने किसी और से शादी नहीं की और वह आज भी विक्रम की विधवा की तरह अपना जीवन अकेले ही काट रही हैं. वह चंडीगढ़ के एक स्कूल में टीचर हैं. विक्रम के परिवार वालों के कहने के बावजूद डिंपल ने किसी और के साथ घर नहीं बसाया और विक्रम की यादों के सहारे जीकर वह आज भी खुश हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक